मैं पिच्छे पिच्छे आउंगा चक चिक्की दम दम - The Indic Lyrics Database

मैं पिच्छे पिच्छे आउंगा चक चिक्की दम दम

गीतकार - आनंद राज आनंद, देव कोहली, राजेश मलिक | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, अभिजीत | संगीत - आनंद राज आनंद | फ़िल्म - लो मैं आ गया | वर्ष - 1998

View in Roman

मैं पीछे पीछे आऊंगा रूठी हो तुम्हें मनाऊंगा
अब मान भी जाओ क्यूं रूठी हो तुम
मैं ज़हर कहीं से लाऊंगा तेरी कसम उसे खा जाऊंगा
सच कहता हूं फिर हाथ मलोगी तुम
मैं ना मानूंगी ना मानूंगी जो कर लो तुम
चाक चिकी दुम दुम चाक चिकी दुमऐ हे नहीं देखी नहीं देखी मैने तेरे जैसी लड़की
एक झलक में खोल दी जिसने मेरे दिल की खिड़की
ना देखी है ना देखोगे मेरे जैसी लड़की
इसीलिए तो देख के मुझको तेरी तबियत फ़ड़की
अब मैं करता हूँ क्या जादू ये भी देखो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...चल पीछे हट हट चल पीछे हट हट
छोटा बच्चा जान के इसको ना ठुकराना रे
अकल का कच्चा समझ के इसको ना बहकाना रे
अरे मेरी तो ना मानी बच्चों की तो मानो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...ऊहूं खत्म करोगी जान-ए-जानां कब तुम ये तकरार
एक शर्त है पहले मुझसे मान लो अपनी हार
तू कह ले जो कहना है पर कर ले मुझसे प्यार
इसके लिए तो करना होगा तुमको इंतज़ार
इंतज़ार कर लूंगा पहले हां तो कर दो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...अच्छा बाबा मान गई हार
हे हे हे हे
लगता है मान गई