फुलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती - The Indic Lyrics Database

फुलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती

गीतकार - नीरज | गायक - किशोर कुमार | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - प्रेम पुजारी | वर्ष - 1970

View in Roman

फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती
कैसे बताऊँ किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने लेकर के सोया, तेरी ही यादों में जागा
तेरे ख़यालों में उलझा रहा यूँ जैसे के माला में धागा
बादल बिजली चन्दन पानी, जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमे कई कई बार
इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमे कई कई बार
साँसों की सरगम धड़कन की बीना, सपनों की गीतांजली तू
मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जूही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो, सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए, भीड़ के बीच अकेला
बादल बिजली चन्दन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..
पूरब हो पश्चिम, उत्तर हो दक्षिण तू हर जगह मुस्कुराये
जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे, उतनी ही तू पास आये
आंधी ने रोका, पानी ने टोका, दुनिया ने हँसकर पुकारा
तसवीर तेरी लेकिन लिए मैं, कर आया सब से किनारा
बादल बिजली चन्दन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..