कोई यहाँ भानुमति कोई यहाँ रूपमति - The Indic Lyrics Database

कोई यहाँ भानुमति कोई यहाँ रूपमति

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - कोरस, उदित नारायण, एस पी बालासुब्रमण्यम, मनो | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - प्रियंका | वर्ष - 1995

View in Roman

मधुबाला बोलो नाकोई आया कौन आयापरदेसी कैसा है वोदिलवाला देखें ज़रागोरा कालानहीं हैवहाँ कहाँप्यारा दिखादिलऐ कोई यहाँ भानुमती कोई यहाँ रूपमती तू ही बता कौन मेरी दिलरुबाऐ कोई यहाँ फूलवती कोई यहाँ उर्वशी तू ही बता कौन मेरी दिलरुबाजो है माधुरी यहाँ वो ही तेरी दिलरुबा -२प्यारे-प्यारे चेहरे हैं प्यारा-प्यारा है ये समाँउड़ गया होश मेरा जाने मुझे ये क्या हुआमधुबन में रस छलके धक-धक मेरा दिल धड़केऐ कोई यहाँ भानुमती कोई यहाँ रूपमती तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा
ऐ कोई यहाँ फूलवती कोई यहाँ उर्वशी तू ही बता कौन मेरी दिलरुबाबबलू बोल तेरी श्रीदेवी कैसी हैकभी सुधरेगी नहीं जैसी थी वैसी हैबुलबुल कैसी है रे अइयो मिर्ची जैसी है रेबेवफ़ा से ओ भैया तूने क्यूँ दिल लगायामीठी नज़रों से मुझे फँसाया-फँसायाराजा तेरा हाल क्या है रानीजी का हाल क्या हैदस महीने में मुझे बाप बनायाऐ कोई यहाँ भानुमती कोई यहाँ रूपमती तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा
ऐ कोई यहाँ फूलवती कोई यहाँ उर्वशी तू ही बता कौन मेरी दिलरुबाबिछड़े मीत मिले नाचेँगे-नाचेँगेप्यार के गीत चलो गायेँगे-गायेँगेप्यार करती थी हमें मुन्नी की माँ कहाँ हैतू भी मरता था कभी वो तेरी जाँ कहाँ हैइक दिन हो गई वो अल्लाह को प्यारी हैछोड़ दुनिया की बातें मेरी मुनिया कहाँ हैवो तेरी मेनका तो हो गई जवाँऐ कोई यहाँ भानुमती कोई यहाँ रूपमती तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा
ऐ कोई यहाँ फूलवती कोई यहाँ उर्वशी तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा
जो है माधुरी यहाँ वो ही तेरी दिलरुबा -२
प्यारे-प्यारे चेहरे हैं प्यारा-प्यारा है ये समाँ
उड़ गया होश मेरा जाने मुझे ये क्या हुआ
मधुबन में रस छलके धक-धक मेरा दिल धड़केऐ कोई यहाँ भानुमती कोई यहाँ रूपमती तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा
ऐ कोई यहाँ फूलवती कोई यहाँ उर्वशी तू ही बता कौन मेरी दिलरुबा