ओ हसीनो मेरी लॉटरी लग जाने वाली है - The Indic Lyrics Database

ओ हसीनो मेरी लॉटरी लग जाने वाली है

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - खिलौना | वर्ष - 1970

View in Roman

ो हसीनो
ो हसीनो तुमने सदियो
आशिक़ को तड़पाया
अब तो तुमको झुकना
होगा मेरा ज़माना आया
छुट्टी करके छोडूंगा
क्यूंकि मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
ओ मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
ो हसीनो

कारों में एक कार सुनि
है कार सुनि इम्पाला
कारों में एक कार सुनि
है कार सुनि इम्पाला
अरे इम्पाला में तुझे
बिठाकर घुमेगा दिलवाला
चूड़ी ले दूँ साडी ले दूँ
बागला ले दूँ बाड़ी ले दूँ
बच्चे की एक गाडी ले दूँ
डोली लए के छोड़ूँगा
क्यूंकि मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
ओ मेरी लाटरी लग जाने े
इ वाली है ओ हसीना

मुल्कों में इक मुल्क सूना
है मुल्क सूना अमरीका
ही यू हाउ आर यू वेरी

प्लैसेड तो मीट यू
मुल्कों में इक मुल्क सूना
है मुल्क सूना अमरीका
अरे अमेरिका में शादी
होगी हनीमून अफ्रिका
धूम मचा के छोड़ूँगा
क्यूंकि मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
ओ मेरी लाटरी लग
जाने े वाली है
ो हसीनो तुमने सदियो
आशिक़ को तड़पाया
अब तो तुमको झुकना
होगा मेरा ज़माना आया
छुट्टी करके छोडूंगा
क्यूंकि मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
ओ मेरी लाटरी लग
जाने इ इ वाली है
रिजल्ट लाटरी रिजल्ट
रिजल्ट लाटरी रिजल्ट

हाय हाय रे नहीं लगी नहीं लगी
हाय मेरे ढाई लाख
अरे हाय मेरे पांच लाख
अरे हाय मेरे छह लाख
अरे अमेरिका रे अरे अफ्रीका रे
अरे हनीमून रे हाय
मेरी इम्पाला रे.