मेरा चिमाता बोले छणक छणक छन्नो - The Indic Lyrics Database

मेरा चिमाता बोले छणक छणक छन्नो

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - आशा भोंसले, मुकेश | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - छत्तान सिंह | वर्ष - 1974

View in Roman

मु : मेरा चिमटा बोले छनक छनक छन छनक छनक
मेरा चिमटा बोले ओ बोले
कभी न मिलाना कहीं अख नाल अख
तेरी-मेरी बात रहे तेरे-मेरे तक
आ : हो मेरी ढफली बोले ढमक ढमक ढम ढमक ढमक
हो मेरी ढफली बोले ओ बोले
दिल की बात इस दिल में तू रख
तेरी-मेरी बात ...
मु : मेरा चिमटा बोले ...आ : आज मेरे नाचने का ढंग देख ले -२
रूप देख रूप की ( उमंग देख ले ) -२
रूप देख ले रंग देख ले रंग-बिरंगे ढंग देख ले
और प्यार के अंजाम का ( रंग देख ले ) -२मु : अरे रेत में कभी न कोई फूल खिलेगा -२
चलती हवाओं में न दीप जलेगा
दुनिया में पाप नहीं फूले फलेगा
इस पल करोगे उस पल मिलेगा -२
अरे रहा नहीं कोई भी दुर्जन आज तक
तेरी-मेरी बात ...
दो : तेरी-मेरी बात ...