दिल के फफोले जल के दिल खाक हुआ - The Indic Lyrics Database

दिल के फफोले जल के दिल खाक हुआ

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शैलेष | फ़िल्म - परिचय | वर्ष - 1954

View in Roman

दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग़ से
लग गई इस घर को आग घर के चिराग़ सेजल के दिल खाक़ हुआ आँखों से रोया न गया
ज़ख्म ये ऐसे जले फूलों पे सोया न गयाहम खतावर हैं या हमको बनानेवाला
चाँद के मुखड़े पे भी दाग़ है काला काला
इतनी बरसातें हुई फिर भी वो धोया न गयाहँसते देखा न गया बाग़ के माली से हमें
धूल में फेंक दिया तोड़के डाली से हमें
दिल-ए-नदान को माला में पिरोया न गयाआसरा देके हमें आस का दिल तोड़ दिया
लाके साहिल पे अकेला हमें क्यों छोड़ दिया
बीच मँझ्धार में क्यों हमको डुबोया न गया