सोने के जैसी है मेरी जवानी - The Indic Lyrics Database

सोने के जैसी है मेरी जवानी

गीतकार - समीर | गायक - सहगान, आशा भोंसले | संगीत - साजिद वाजिद | फ़िल्म - माँ तुझे सलाम | वर्ष - 2001

View in Roman

सोने के जैसी है मेरी जवानी
आके चुरा ले तू दिलबर जानी
सारा जहाँ पड़ा है पीछे
खुद को भला स.म्भालूँ कैसे
दे जा तू छल्ला निशानी
आके चुरा ले ...कुछ कर ले
ओ शोला दबा कबसे भड़क ना जाए रे
सीने में है जो दिल धड़क ना जाए रे
पलकों में मुझको बसा ले तू
होंठों से मुझको लगा ले तू
अरे जागीर है ये हुस्न तेरा
तेरे लिए है सब कुछ मेरा
कुर्बान तुझपे दीवानी
आके चुरा ले ...रेशम वाली चुनरी सरक गई जोबन से ओ
अब तो लिपट जा तू अनाड़ी मेरे दामन से हो
हालत है क्या कही ना जाए
दूरी ज़रा सही ना जाए
तू बादशाह मैं तेरी बेगम
होगी कभी ये चाहत ना कम
तेरी है ये ज़िंदगानी
आके चुरा ले ...