दीवाना दीवाना ये दिल तेरा दीवाना: - The Indic Lyrics Database

दीवाना दीवाना ये दिल तेरा दीवाना:

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, अभिजीत | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - जंग | वर्ष - 1996

View in Roman

ओए ओए जी ओए ओए ओए
दीवाना दीवाना ये दिल तेरा दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना
रुलाना सताना पर दिल को न जलाना
दीवाना दीवाना दीवाना
दीवाना दीवाना ये दिल ...तेरे बीच में न आए ये ज़मानापलकों से पोंछ के ये दिल साफ़ कर दे
मैं माफ़ कर दूं तू भी माफ़ कर दे
लग जा गले तू इंसाफ़ कर दे
फिर ये मिलन का बन जाए बहानादिल मांगता है तू मेरी जान भी ले ले
तेरे लिए ही जीना है तेरे लिए ही मरना है
और मुझे क्या करन है
चुटकी भर सिंदूर मुझे मांग में तेरी भरना है
और मुझे क्या करन है