होंथों पे हांसी आंखों में नाशा - The Indic Lyrics Database

होंथों पे हांसी आंखों में नाशा

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - सावन की घटा | वर्ष - 1966

View in Roman

आ: ( होंठों पे हँसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की ) -२
होंठों पे हँसी आँखों में नशा( जब चाहें मुझे पागल कर दे
तन में मन में शोले भर दे ) -२
हर एक अदा प्यारी प्यारी
ऐसे तो नहीं मैं दिल हारी
क्या बात है इस जादूगर की
होंठों पे हँसी आँखों में नशार: ( तुमने जो मुझे पहचान लिया
दो प्यार भरे दिल मिल तो गये ) -२
( माना के बहुत मुश्किल से मिले
फिर भी अपनी मंज़िल से मिले ) -२
है दिल को मेरे तेरी ही लगन
ऐ रूह-ए-चमन ये तेरा बदन
तस्वीर है संग-ए-मरमर की
होंठों पे हँसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर कीआ: आ
होंठों पे हँसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की
ओदो: होंठों पे हँसी आँखों में नशा