बादाब बामुलाहिजा दिलारुबा दिल्ली वाली - The Indic Lyrics Database

बादाब बामुलाहिजा दिलारुबा दिल्ली वाली

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - आशा भोंसले, मुकेश, मन्ना दे | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - दस नंबरी | वर्ष - 1976

View in Roman

आ : बाअदब बामुलाहिजा होशियार
महफ़िल में लुटने वाला है प्यार
आ गई ज़ुल्फ़ों वाली
आँखों में सुरमा होंठों पे लाली
( दिलरुबा दिल्ली वाली ) -२ दिलवालों में आ गई
नशा बनकर उठी झूम कर छा गई
दिलरुबा दिल्ली वाली ...म : सुबहान-अल्लाह -२
जैसा सुना था वैसा ही पाया
आपको देखा तो यक़ीं आया
गर फ़िरदौस बररुए ज़मीनस्त हमीअस्तो हमीअस्तो हमीअस्तआ : आप आए हाँ आप आए मिल गई दौलत हमें ज़माने की
कि आप ही से हाँ आप ही से -२
है रौनक़ ग़रीबख़ाने की -२
आप क्या आए घर में बहार आ गई
दिलरुबा दिल्ली वाली ...म : बाअदब बामुलाहिजा होशियार
आ रहे हैं आशिक़ों के सरदार
मु : तौबा-तौबा ये आज मेरी चश्म-ए-आवारा
क्या देख रही है नज़ारा
कि मेरा रक़ीब तेरे क़रीब अरे फूटे नसीब
म : आपकी तारीफ़
आ : एक आशिक़-ए-ग़रीब
मु : हाँ ये ग़ैरों से उल्फ़त कदरदानी तेरी
मुझको डर है ले न डूबे तुझको नादानी तेरी
आ : बना के हुस्न को नादां न यूँ सितम तोड़ो
बस अपने दिल ही को समझाओ मेरा ग़म छोड़ो -२
कि मैं पीकर ये जाम होश में आ गई
मु : ( दिलरुबा दिल्ली वाली ) -२ अब होश में आ गई
आ : नशा बनकर उठी ...म : ( इनको देखो ) -२ हाय हाय इनको देखो
मु : ये ग़िरफ़्तारी की बातें ग़ेसुओं की छाँव में
देखना पड़ती है ज़ंजीर अब किसके पाँव में
म : देखना है
मु : देखना है
म : हो देखना है
मु : देखना है
आ : आ आ जो तुमको देख रहा है वो और क्या देखे
कहीं तुम्हारे सिवा अब मेरी बला देखे -२
अब तो मेरी नज़र तुमसे टकरा गई
दिलरुबा दिल्ली वाली ...मु : जो छेड़ा मैने तराना
आ : सुन और समझ लिया -२
म : सुनाया मैने जो गाना
आ : वो दिल पे लिख भी लिया ( लिख लिया ) -२
मु : और मेरे दिल की बात
आ : वो भी याद आ गई -५
मु : तो बुझाकर चिराग़ आ भी जा तू ( दिल में ) -२
कि जलने वालों का क्या काम महफ़िल में
को : दिलरुबा दिल्ली वाली ...
आ : नशा बनकर उठी ...