छोड चले चढ़ जा बेटा सुली पर - The Indic Lyrics Database

छोड चले चढ़ जा बेटा सुली पर

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - भागम भाग | वर्ष - 1956

View in Roman

भगू
किशू
भ भ भ भगू
कि कि कि किशू
छोड़ चले बंधू
हाँ छोड़ चलेचोड़ चले प्यारी दुनिया को
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भगू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को
हो भग्गू हो
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया को
हो किशू हो
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
आँ हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया कोए हे हे हे हे
हा हा हा हा हा
हू हू हू हू हू
हो हो हो हो हो
नहीं रहा वो जीने का मज़ा
बिना ख़ता मुझे मिली सज़ा
ये ज़िंदगी की रीत है भली
के दोस्ती में जान भी चली
ए चढ़ जा बेटा सूली पर
तू राम जी भली करेंचोड़ चले प्यारी दुनिया को
हा
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया कोहे हे हे हे हे
हे हे हे हे हो
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
वो दिल ही क्या जो ख़ौफ़ से भरे
वो मर्द क्या जो मौत से डरे
किसे मिली है ज़िंदगी सदा
जवाँ है तू शहीद हो भी जा
हम तो यार दोस्तों के वाते यूँ ही मरेचोड़ चले प्यारी दुनिया को
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया कोआ ह हा हा हो
आ ह हा हा हा
शहीद हम तो आज हो चले
तो हम भी तुमसे हाथ धो चले
हमारे बाद बारी है तेरी
ए अरे हाँ ये तो बात है खरी
आगे आगे चल ज़रा के हम भी पीछे हैं तेरे
वाहचोड़ चले प्यारी दुनिया को
हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को