महफिल में मेरे कौन ये दीवाना आ गया - The Indic Lyrics Database

महफिल में मेरे कौन ये दीवाना आ गया

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - अलबेला | वर्ष - 1951

View in Roman

फ़ : महफ़िल में मेरे कौन ये दीवाना आ गया
म : जब शम्मा ने पुकार तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गयाफ़ : आना है मेरे पास तो खंजर को देख लो
खंजर को देख लो, देख लो
म : अजी यूँ कहो कि आँख के नश्तर को देख लो
देखा तुझे तो हुस्न पे मर जाना आ गया,
ओ मर जान आ गया
जब शम्मा ने पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गयाफ़ : दीवाने, दीवने अपनी मौत का भी डर नहीं तुझे
म : दीवाने ऐसे होते हैं खबर नहीं तुझे
ऐ हुस्न होशियार कि दीवाना आ गया,
कि दीवान आ गया
जब शम्मा ने पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया