कश्ती का कामोश सफर है आज मुजे कुछ कहना है - The Indic Lyrics Database

कश्ती का कामोश सफर है आज मुजे कुछ कहना है

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - किशोर कुमार, सुधा मल्होत्रा | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - दोस्त | वर्ष - 1960

View in Roman

कि: कश्ती का खामोश सफ़र है, शाम भी है तनहाई भी
दूर किनारे पर बजती है लहरों की शहनाई भी
आज मुझे कुछ कहना है, आज मुझे कुछ कहना है
लेकिन ये शर्मीली निगाहें मुझको इजाज़त दें तो कहूँ
ये मेरी बेताब उमंगें थोड़ी फ़ुर्सत दें तो कहूँसु: जो कुछ तुमको कहना है, वो मेरे ही दिल की बात न हो
जो मेरे ख़्वाबों की मंज़िल उस मंज़िल की बात न हो
कि: कहते हुए डर सा लगता है, कहकर बात न खो बैठूँ
ये जो ज़रा सा साथ मिला है, ये भी साथ न खो बैठूँसु: कबसे तुम्हारे रस्ते पे मैं, फूल बिछाये बैठी हूँ
कह भी चुको जो कहना है मैं आस लगाये बैठी हूँ
कि: दिल ने दिल की बात समझ ली, अब मुँह से क्या कहना है
आज नहीं तो कल कह लेंगे, अब तो साथ ही रहना हैसु: कह भी चुको, कह भी चुको जो कहना हैकि: छोड़ो अब क्या कहना है