चरणदास को पाइन की जो आदत ना होती - The Indic Lyrics Database

चरणदास को पाइन की जो आदत ना होती

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - किशोर कुमार | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - पहली झलक | वर्ष - 1954

View in Roman

चरनदास को पीने की जो आदत न होती
तो आज मियाँ बाहर बीवी अन्दर न सोतीबोतल से प्यार किया बुरा मेरे यार किया
घर-घर में झगड़ा दिन-रात का ये रगड़ा
बोतल के चस्के ने हाय मुझे मार दिया
बोतल से यारों जो उल्फ़त न होती
तो आज मियाँ बाहर ...मुँह से लगे फिर ज़ालिम न छूटे
शाम पड़े ही बदन सारा टूटे
नज़रों में घूमें दुकान शराब की
नाक में आए ख़ुश्बू कबाब की
इस पर मज़ा कि खाली हो पाकिट
नज़रों में घूमें फिर बीवी का लाकिट
मिट्टी के भाव जा के बेच आए मोती
तो आज मियाँ बाहर ...जेवर से कपड़ा कपड़े से बर्तन
बोतल के पानी में डूब गया सारा धन
दिया ना साल भर किराया मकान का
चढ़ गया सिर पर कर्जा पठान का
देखो जी हौले-हौले अपना ये हाल हुआ
बेटा अमीर का ठन-ठन-गोपाल हुआ
बिक गए सूट-बूट रह गई घोती
तो आज मियाँ बाहर ...