इस तरह देखो ना हमको इस तरह ना मुस्कुराना - The Indic Lyrics Database

इस तरह देखो ना हमको इस तरह ना मुस्कुराना

गीतकार - नीरज | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - सेंसर | वर्ष - 2001

View in Roman

इस तरह देखो न हमको इस तरह ना मुस्कुराना
इक नशा छाया है हम पर होश में हमको न लाना
इस तरह देखो न ...शोख नज़र ये मस्त अदाएं इनपे आ मर जाएं हम
इस हसीं महौल से बच कर बोलो क्यूं घर जाएं हम
यूं बहक जाने दो दिल को हम को ना कुछ याद रहे
आज दिल कुछ मांग रहा है आज ना हमसे शरमाना
इक नशा छाया है ...तेरे दिल में क्या क्या कुछ है हमने सब कुछ जान लिया
तू है इक आवारा बादल हमने तुझे पहचान लिया
यूं ना बहक तू होश में आ रे बात ना कर ऐसी वैसी
झेल न पाएगा ओ पगले मेरी नज़रों का निशाना
इक नशा छाया है ...