ना मांगेन सोना चांदी - The Indic Lyrics Database

ना मांगेन सोना चांदी

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - सहगान, अनुराधा पौडवाल, शब्बीर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - मिस्टर इंडिया | वर्ष - 1987

View in Roman

ना मांगें सोना चाँदी हम मांगें माफ़ी दीदी
लो पकड़ें हम अपने कान रे
ballहमारी है हमको प्यारी
दे दे दे दे दे दे रे दीदी
footballवापस हमेंकरते हो तंग मुझे शाम सवेरे
आज पड़ो चाहें पैर भी मेरे
footballमैं न दूंगीsorryदीदी अब हम नहीं करेंगे शोर
लेकिन बच्चे न खेलें तो हो जाएंगे boreना ना ना ना न ना
जा रे जा जा रे जा
बेकार का dramaहै झूठी ये कहानी है
लड़की तू भी कुछ कम नहीं इन सबकी तू नानी हैतेरा मेरे बच्चों से
कैसा है ये झगड़ा पुराना
लफ़ड़ा है ये क्या रगड़ा पुरानाटोपी वाले ballदिला -२
जाने क्यूं दीदी हैं ख़फ़ा
हमारी ballदिलामेरा नाम है कैलेन्डर
मैं तो चला किचन के अन्दर
ballमांगो भैया हाथ ज़रा जोड़ केओ खिलौना मेरे बच्चों का
भला क्यों छीन लेती हो
दुआएं देंगे ये तुमको
अगर तुम ballदेती होदुआएं ले नहीं सकती
मैं इन बदमाश बच्चों से
कि मुझको दूर ही रखो
समझ के ऐसे कच्चों से
रोज़ ये शोर करें
कभी out doorकरें
कभी indoorकरें
रो के मुझे boreकरें
झूठे हैं तेरे बच्चे
बच्चे तेरे बच्चेक्यों कोसती हो इनको भला
हैं दिल के बड़े अच्छे
बच्चे मेरे बच्चेबच्चे तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
तो बोलो ओम शांति ओम शांति शांति शांति ओम
अरे करते हैं हम प्यार ...