बदनाम ना हो जाना ओ प्रेम के दीवाने - The Indic Lyrics Database

बदनाम ना हो जाना ओ प्रेम के दीवाने

गीतकार - हज़रत आरज़ू | गायक - सहगान, सुरेंद्र, हुस्नबानो | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - जवानी | वर्ष - 1942

View in Roman

ह : ( बदनाम न हो जाना
ओ प्रेम के दीवाने ) -२
( ये रंग नहीं हैं
ये ?? आये हैं समझाने ) -२
बदनाम न हो जाना
प्रेम के दीवाने
बदनाम न हो जानासु : ( दिल ढूँढने निकले हैं
हम लोग हैं परदेसी ) -२
( दीवार के साये में
आ बैठे हैं सुस्ताने ) -२ह : जल जाओगे भुन जाओगे -२
जल जाओगे जाओगे
हम आग़ के ज़र्रे हैं -२
( जो आग़ पे गिरते हैं
जल जाते हैं परवाने ) -२सु : ( तुम जलवा दिखावो तो
तुम आग़ लगावो तो ) -२
परवा नहीं जलने की
तुम आग़ लगावो तो
परवा नहीं जलने की
परवाने तो परवाने
तुम आग़ लगावो तो
परवाने तो परवाने
परवा नहीं जलने की
परवाने तो परवाने