मेरा जीवन कुछ काम ना आया - The Indic Lyrics Database

मेरा जीवन कुछ काम ना आया

गीतकार - एम. जी. हशमत | गायक - किशोर कुमार | संगीत - सपन जगमोहन | फ़िल्म - मेरा जीवन | वर्ष - 1976

View in Roman

मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
अपनों के होते हुए तन में बसी तनहाई
आँसू बना के ख़ुशी आँखों से मैंने बरसाई
खुशियों को रोते रोते,
दुनिया में अब तो मेरा जी घबराया
बरस गए रे सावन, दरिया भी जोश में आए
फूल भी खिलने लगे, कलियों के मन मुस्काए
सूनी रही एक डाली,
उसपे तो कोई अब तक फूल ना आया
जीने को जी ना चाहे, माँगूँ तो मौत ना आए
सांसों के चलने को तो जीवन कहा नहीं जाए
दर्द बसा के दिल में,
मेरा नसीब मुझको कहाँ पे लाया