मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया - The Indic Lyrics Database

मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया

गीतकार - एम. जी. हशमत | गायक - किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी आनंदजी | फ़िल्म - कोरा कागज़ | वर्ष - 1974

View in Roman

मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
एक हवा का झोंका आया, टूटा डाली से फूल
ना पवन की, ना चमन की, किसकी है ये भूल
खो गयी खुशबू हवा में, कुछ न रह गया
उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां
ना डगर है, ना खबर है, जाना है मुझको कहाँ
बनके सपना हमसफ़र का साथ रह गया