तदबीर का हो तिर और तकादिर निशान: - The Indic Lyrics Database

तदबीर का हो तिर और तकादिर निशान:

गीतकार - राजा मेहदी अली खान | गायक - सुरैया | संगीत - एस एन त्रिपाठी | फ़िल्म - इनाम | वर्ष - 1955

View in Roman

तदबीर का हो तीर और तक़दीर निशाना -२
फिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़मानाओ
सोये है तेरे भाग तो ठोकर से जगा ले
तू चाहे तो आकाश भी क़दमों पर गिरा ले
क़दमों पर गिरा ले
मशहूर होगा दूर तक जब तेरा फ़सानाफिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़माना
तदबीर का हो तीर और तक़दीर निशाना
फिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़मानाहो ओ
जीतेगा तू दुनिया में गर क़िस्मत से लड़ेगा
पीछे चलेगा ये जहाँ तू आगे बढ़ेगा
तू आगे बढ़ेगा
आ सीख ले तदबीर की शम्शीर चलानाफिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़माना
तदबीर का हो तीर और तक़दीर निशाना
फिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़मानाहो ओ
नइया तेरी मझधार की मौजों में फँसी हो
ऐसी मुसीबत में भी तेरे लब पे हँसी हो
तेरे लब पे हँसी हो
फ़रियाद न करना कभी आँसू न बहानाफिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़माना
तदबीर का हो तीर और तक़दीर निशाना
फिर देखना क़दमों पे झुकेगा ये ज़माना
झुकेगा ये ज़माना