यूं इंतज़ार का दुख तुम पास बुला लो - The Indic Lyrics Database

यूं इंतज़ार का दुख तुम पास बुला लो

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - आज और कल | वर्ष - 1963

View in Roman

यूँ इंतज़ार का दुख, अब सहा नहीं जाता
तड़प रही है मोहब्बत, रहा नहीं जाता
तुम अपने पास बुला लो, बहुत उदास हूँ मैंभटक चुकी हूँ बहुत, ज़िंदगी की राहों में
मुझे अब आके छुपा लो, तुम अपनी बाहों म.एन
मेरा सवाल न टालो, बहुत उदास हूँ मैंहर एक साँस में मिलने की प्यास पलती है
सुलग रहा है बदन और रूह जलती है
बचा सको तो बचा लो, बहुत उदास हूँ मैं