प्यार पर बस तो नहीं है - The Indic Lyrics Database

प्यार पर बस तो नहीं है

गीतकार - साहिर | गायक - आशा भोसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - सोने की चिड़िया | वर्ष - 1958

View in Roman

प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी
तू बता दे के तुझे प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है
तूने ख़ुद अपनी निगाहोँ से जगाया था जिन्हेँ
उन तमन्नाओं का इज़हार करूँ या ना करूँ
तूने जिस दिल को बड़े प्यार से अपनाया था
उसको शिकवोँ का गुनहगार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीँ है मेरा, लेकिन फिर भी
तू बता दे के तुझे प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है
जिस तमन्ना के सहारे पे थी जीने की उम्मीद
वो तमन्ना भी पशेमान हुई जाती है
ज़िन्दगी यूँ तो हमेशा से परेशान सी थी
अब तो कुछ और भी वीरान हुई जाती है
प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी
तू बता दे के तुझे प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है