दिन सूना सूरज बिना - The Indic Lyrics Database

दिन सूना सूरज बिना

गीतकार - पं. इंद्र | गायक - सहगल | संगीत - खेमचंद प्रकाश | फ़िल्म - तानसेन | वर्ष - 1943

View in Roman

दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं

ल : दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं

चि : कभी मिलके दो दिल

कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

दो : कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

ल : दुआ देने वालो

नई राह चलना हमें ज़िंदगी की

मंज़िल पे है जिसकी दुनिया ख़ुशी की

चि : चलें आंधियाँ

चलें आंधियाँ और घिरें ग़म के बादल

घिरें ग़म के बादल

कदम इश्क़ के

कदम इश्क़ के डगमगाने न पायें

दो : कदम इश्क़ के डगमगाने न पायें

कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

ल : दुआ देने वालो

अपने संवरिया सनम साजना को

राजा रसीले को प्यारे पिया को

लाखों तरह से है हमने पुकारा

लाखों तरह से

लाखों तरह से है हमने पुकारा

है हमने पुकारा

देखो न हमको

देखो न हमको कहीं भूल जायें

दो : हाँ देखो न हमको कहीं भूल जायें

कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

ल : दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं

कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

हमें दो दुआएं

बिछड़ने न पायें

दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं

कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें

दुआ देने वालो

फिर बिछड़ने न पायें