दिल कहता है - The Indic Lyrics Database

दिल कहता है

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1995

Song link

View in Roman

दिल कहता है चल उनसे मिल
उठते हैं कदम रुक जाते हैं
दिल हमको कभी समझाता है
हम दिल को कभी समझाते है

दिल कहता है चल उनसे मिल
उठते हैं कदम रुक जाते हैं
दिल हमको कभी समझाता है
हम दिल को कभी समझाते है

हम जब से हैं जुदा
ऐ मेरे हम नशीं
यूँ देखो तो मेरे
दामन में क्या नहीं
दौलत का चाँद है
शोहरत की चाँदनी
मगर तुम्हे खोके
लगे है मुझे ऐसा
के तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
तुम क्या जानो अब हम कितना
दिल ही दिल में पछताते है
दिल हमको कभी समझाता है
हम दिल को कभी समझाते है

वोह दिन थे क्या हसीं
दोनों थे साथ में
और बाहें आप की थी
मेरे हाथ में
तुम ही तुम है सनम
मेरे दिन रात में
पर इतनी बुलंदी पे
तुम हो मेरी जान
आये न दामन अब हाथ में
पाना तुमको मुमकिन ही नहीं
सोचे भी तो हम घबराते है
दिल हमको कभी समझाता है
हम दिल को कभी समझाते है

दिल कहता है चल उनसे मिल
उठते हैं कदम
रुक जाते हैं
उठते हैं कदम
रुक जाते हैं
उठते हैं कदम
रुक जाते हैं.