अई अई आ करूँ - The Indic Lyrics Database

अई अई आ करूँ

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - रफी | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - जंगली | वर्ष - 1961

View in Roman

अई अई आ सूकू सूकू
अई अई आ करूँ मैं क्या सूकू सूकू
खो गया दिल मेरा सूकू सूकू
कोई मस्ताना कहे कोई दीवाना कहे
कोई परवाना कहे जलने को बेक़रार
चाहत का मुझपे असर मैं दुनिया से बेख़बर
चलता हूँ अपनी डगर मंज़िल है मेरी प्यार
अई अई आ ...
चौंको मत ऐ दोस्तों यूँ ही मुझसे मत डरो
मेरे भोले प्यार को नादानी ना समझो
हाथों में जो हाथ है जीवन भर का साथ है
सीधी-सच्ची बात है कहानी न समझो
अई अई आ ...
मेरी आँखों में नशा मेरी बातों में नशा
मेरी साँसों में नशा बहका मैं बिन पिए
घुटती-घुटती बेबसी सहमी-सहमी हर घड़ी
बिन चाहत क्या ज़िन्दगी जीता मैं किसलिए
अई अई आ ...