जब लिया हाथ में हाथ निभाना साथ मेरे सजना - The Indic Lyrics Database

जब लिया हाथ में हाथ निभाना साथ मेरे सजना

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - वचन | वर्ष - 1955

View in Roman

आ: जब लिया हाथ में हाथ निभाना साथ मेरे सजना
देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: साथ कभी ना छूटे चाहे दुश्मन बने ज़माना
आ: देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: देखो जी द्ल तोड़ न जानाआ: फूलों की बारात सजी है और कलियों की डोली
जीवन भर के लिये पिया मैं आज तुम्हारी हो ली
आज तुम्हारी हो ली
घूँघट की रखोगे लाज वचन दो आज मेरे सजना
आ: देखो जी मुख मोड़ न जाना
र: देखो जी दिल तोड़ न जानार: नीले अम्बर वाला देगा निस दिन मेरी गवाही
सदा ये प्रीत निबाहूँगा मैं सदा है प्रीत निभाई
सदा है प्रीत निभाई
आ: दुनिया में प्यार का नाम न हो बदनाम मेरे सजना
देखो जी दिल तोड़ न जाना
र: साथ कभी ना छूटे चाहे दुश्मन बने ज़माना
आ: देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: देखो जी दिल तोड़ न जाना
दो: आऽ ओऽ