प्यार के सागर से - The Indic Lyrics Database

प्यार के सागर से

गीतकार - शकील | गायक - रफी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - जादू | वर्ष - 1951

View in Roman

प्यार के सागर से निकली मोती के बदले रेत
अब पछताये क्या होये जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत

एक झूठ है
एक झूठ है जिसका दुनिया ने
रखा है मुहब्बत नाम
अरे रखा है मुहब्बत नाम
धोखा है जिसे
धोखा है जिसे कहते हैं वफ़ा
बस देख लिया अन्जाम
अरे बस देख लिया अन्जाम
( पानी सी नज़र, पत्थर सा जिगर
बेदर्द तुझे पहचान गये )
हम प्यार की नगरी में आ कर
दस्तूर यहाँ के जान गये
मिलती है ख़ुशी
मिलती है ख़ुशी दम भर के लिये
रोने को है सुबह-ओ-शाम
हाय बस देख लिया
बस देख लिया अन्जाम
( न पूछ हुआ जो हाल मेरा
एक तेरी नज़र के धोखे से )
जैसे कोई जलता दीप बुझे
बस एक हवा के झोंखे से
दिल दे के हमें
दिल दे के हमें कुछ भी न मिला
बेकार हुये बदनाम
हाय बस देख लिया
बस देख लिया अन्जाम