लहरों से पुच्छ लो - The Indic Lyrics Database

लहरों से पुच्छ लो

गीतकार - ब्रजेंद्र गौड़? | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - काफिला | वर्ष - 1952

View in Roman

लता:(लहरों से पूछ लो)-२
(या किनारों से पूछ लो)-२
(फिर भी यकीं न हो तो)-२
सितारों से पूछ लो
(लहरों से पूछ लो)-२किशोर: उल्फ़त की उमन्गों का छोटा सा क़ाफ़िला
छोटा सा क़ाफ़िला
धड़कन की राह चलके, इस दिल से जा मिला
इस दिल से जा मिला
लता:(फूलों की जवानी के उभारों से पूछ लो)-२
(शरमाये अगर फूल तो)-२
हारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो ...किशोर: हसरत हमारी एक है, अर्माअँ एक हैं
अजी अरमाँ एक हैं
यूँ हम जुदा जुदा हैं मगर जान एक है
मगर जान एक है
लता:(गुल्शन की बहारों से, नज़ारों से पूछ लो)-२
(झुकती हुई नज़र के)-२
इशारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो ...