दिल दो नैनों में खो गया बुरा हुआ या भला हुआ - The Indic Lyrics Database

दिल दो नैनों में खो गया बुरा हुआ या भला हुआ

गीतकार - दीना नाथ मधोकी | गायक - NA | संगीत - ज्ञान दत्त | फ़िल्म - सुनहरे दिन | वर्ष - 1949

View in Roman

दिल की दुनिया उजड़ गयी

और जाने वाले चले गये

जाने वाले चले गये

तड़पाने वाले चले गये

मुझको ख़ुशी के गीत सुना के

फेर लीं नज़रें सामने आ के

रूठ गये वो दिल में समा के



रूठ गये वो दिल में समा के

उनके बिन अब लगे न जी

बहलाने वाले चले गये

नैन कहें अब कौन हमारा

सपनें कहें दिल जीत के हारा

दिल ये कहे टूटे न सहारा



दिल ये कहे टूटे न सहारा

ख़िसकी बात अब सुने कोई

समझाने वाले चले गये

दिल की दुनिया उजड़ गयी

और जाने वाले चले गये