ऐ बादल झूम के चल - The Indic Lyrics Database

ऐ बादल झूम के चल

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मुकेश | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - नादान: | वर्ष - 1971

View in Roman

ऐ बादल झूम के चल
ज़मीं को चूम के चल
मौसम महका-महका है
दिल बहका-बहका जाए
क्या रंग-रंगीली वादी है
ये धूप चमकती चांदी है
इस अपने वतन से हो अपने चमन से ही
एक प्रीती की डोरी बाँधी है
नदिया का दर्पन देख ज़रा
कलियों का लड़कपन देख ज़रा
सुन मीठी तानें, पंछी की उड़ानें
मस्ताना सावन देख ज़रा
झोंका जो हवा का आता है
खुशबू को चुराकर लाता है
तितली भी डोले भंवरा भी बोले
झरना भी तराने गाता है