भीगी भीगी फ़ज़ा - The Indic Lyrics Database

भीगी भीगी फ़ज़ा

गीतकार - कैफ़ी आज़मी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - अनुपमा | वर्ष - 1966

View in Roman

भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया
ज़ुल्फ़ें उड़ाती है, ख़ुशबू चुराती है
पागल चंचल मस्त हवा
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया ...कोयल बन में बोले
नस नस में रस घोले
कोई नटखट जैसे घूँघट चोरी चोरी खोले
कोई आया नहीं, भाया नहीं
किसका साया साथ चला
भीगी भीगी फ़ज़ा ...पल पल झोंका आये
आँचल सरका जाये
तन मन मेरा जीवन मेरा धीरे धीरे गाये
देखो देखो हँसी, दिल की कली
दिल में ऐसा दर्द उठा
भीगी भीगी फ़ज़ा ...हँसते हैं दीवाने
बनते हैं अफ़साने
दिल की बातें दिल की घातें कैसे कोई जाने
मुझे रोको नहीं, टोको नहीं
मैं ने रस्ता ढूँढ लिया
भीगी भीगी फ़ज़ा ...