गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - सहगल | संगीत - NA | फ़िल्म - भक्त सूरदास | वर्ष - 1942
View in Romanनयना भर आए नीर
नयना भर आए नीर
हो नयना भर आए नीर, मेरे हठीले राजा
आजा आजा ना जा
नयना भर आए नीर
हो नयना भर आए नीर
डोल रही है मन की नैया
तुझ बिन मेरा कौन खेवैया
डोल रही है मन की नैया
तुझ बिन मेरा कौन खेवैया
डूब न जाये बीच भँवर में
मेरी नैया पार लगा जा
आजा आजा ना जा
नयना भर आए नीर
हो नयना भर आए नीर
तन के अन्दर प्रान तू ही है
मेरा तो भगवान तू ही है
तुझ पर वारूँ जीवन अपना
क़िसमत के धीर बंधा जा
आजा आजा ना जा
नयना भर आए नीर
हो नयना भर आए नीर