प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है - The Indic Lyrics Database

प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है

गीतकार - डी एन मधोक | गायक - आशा, तलत | संगीत - सरदुल क्वात्र | फ़िल्म - गूंज | वर्ष - 1952

View in Roman

प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है
तुम्हीं कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है
तुम्हीं कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है
आओ मैं आपके दिल में भर दूँ अपने दिल की हाये
आओ मैं आपके दिल में भर दूँ अपने दिल की हाये
फिर जान सकोगे ओ सजन दर्द पराये
फिर जान सकोगे ओ सजन दर्द पराये
कहते फिरोगे दिल ना लगे दिल घबराता है
कहते फिरोगे दिल ना लगे दिल घबराता है
तुम्हीं कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है
किसे मालूम था दिल देके सदा रोएंगे हम भी
किसे मालूम था दिल देके सदा रोएंगे हम भी
औरों की तरह बेवफ़ा है मेरा बलम भी
औरों की तरह बेवफ़ा है मेरा बलम भी
आँख भर आती है, कभी दिल भर आता है
आँख भर आती है, कभी दिल भर आता है
तुम्हीं कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है
तुम्हीं कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है, कभी ग़ुस्सा भी आता है