जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारों - The Indic Lyrics Database

जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारों

गीतकार - अंजान | गायक - मन्ना डे | संगीत - कल्याणजी आनंदजी | फ़िल्म - लावारिस | वर्ष - 1981

View in Roman

एक दिन किसी फकीर ने एक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना, वो बात सही थी
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों
मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है यारों
हम तो क्या है वो फरिश्तोंको आजमाता है
बनाकर हमको मिटाता है फिर बनाता है
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारों
कब तलक़ हमसे ये तकदीर भला रूठेगी
इन अंधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
गम के दामन में कही चैन छुपा है यारों
जिसने पैदा किया दुनिया में वो ही पालेगा
हम को हर मोड़ पे, हर ज़ुल्म से बचा लेगा
अपने बंदों से कहाँ, कब वो जुदा है यारो
ज़ुल्म इन्सान का जब हद से गुजर जाता है
वो किसी और ही सूरत में पास आता है
अनगिनत रूप में वो हम से मिला है यारो