जिस रात के ख़्वाब आए - The Indic Lyrics Database

जिस रात के ख़्वाब आए

गीतकार - अली सरदार जाफरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - हब्बा ख़ातून | वर्ष - Nil

View in Roman

जिस रात के ख़्वाब आए
वो ख़्वाबों के रात आई
शर्माके झुकी नज़रें
होंठों पे वो बात आई
पैग़ाम बहारों का आखिर मेरे नाम आया
फूलों ने दुआएँ दी तारों का सलाम आया
आप आए तो महफ़िल में नग्मों की बारात आई
ये महकी हुई ज़ुल्फ़े, ये बहकी हुई साँसें
नींदों को चुरा लेंगी ये नींद भरी आँखें
तक़दीर मेरी जागी, जन्नत मेरे हाथ आई
चेहरे पे तबस्सुम ने एक नूर सा छलकाया
क्या काम चिरागों का जब चाँद निकल आया
लो आजा दुल्हन बन के पहलू में हयात आई