वफ़ा के नाम पे दमन में दाग लगा बैठे - The Indic Lyrics Database

वफ़ा के नाम पे दमन में दाग लगा बैठे

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - एन दत्ता | फ़िल्म - धूल का फूल | वर्ष - 1959

View in Roman

वफ़ा के नाम पे कितने गुनाह होते हैं
वो उन से पूछे कोई जो तबाह होते हैंदामन में दाग लगा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
हाय रे, हाय रेछोटी सी भूल जवानी की
जो तुम को याद न आयेगी
उस भूल के ताने दे दे कर
दुनिया हम को तड़पायेगी
उठते ही नज़र झुक जायेगी
आज ऐसी ठोकर खा बैठे
हम प्यार में ...चाहत के लिये जो रस्मों को
ठुकरा के गुज़रने वाले थे
जो साथ ही जीने वाले थे
और साथ ही मरने वाले थे
तूफ़ाँ के हवाले कर के हमें
खुद दूर किनारे जा बैठे
हम प्यार में ...लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
बदनाम कहानी बनने लगी
लो प्रेम निशानी पाई थी
वो साख़ निशानी बनने लगी
दुःख दे के हमें जीवन भर का
वो सुख की सेज सजा बैठे
हम प्यार में ...