ऐऽ दीवाना हूँ, दीवाना हूँ - The Indic Lyrics Database

ऐऽ दीवाना हूँ, दीवाना हूँ

गीतकार - केदार शर्मा | गायक - सहगल | संगीत - पंकज मलिक | फ़िल्म - जिंदगी | वर्ष - 1940

View in Roman

दिल जलता है तो जलने दे

दिल जलता है तो जलने दे

आँसू ना बहा फ़रियाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

तू परदा नशीं का आशिक़ है

यूं नामएवफ़ा बरबाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

मासूम नजर के तीर चला

बिस्मिल को बिस्मिल और बना

अब शर्मओहया के परदे में

यूं छुप छुप के बेदाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

हम आस लगाये बैठे हैं

तुम वादा करके भूल गये

या सूरत आके दिखा जाओ

या कह दो हमको याद ना कर

दिल जलता है, दिल जलता है, दिल जलता है