गीतकार - इंदीवर | गायक - अनुराधा पौुदवाल, सुरेश वाडेकर | संगीत - अरुण पौडवाल | फ़िल्म - मीरा का मोहन | वर्ष - 1992
View in Romanतूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने लोक लाज सब छोड़ी
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने लोक लाज सब छोड़ी
प्यार में तेरे पागल हुयी रे
प्यार में तेरे पागल हुयी रे
प्यार में तेरे पागल हुयी रे
प्यार में तेरे पागल हुयी रे
मैं मीरा तू मोहन
मैं सॉया तू जीवन
मेरे मितवा आजा
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
मनन की नगरी में हलचल हुयी रे
मनन की नगरी में हलचल हुयी रे
मनन की नगरी में हलचल हुयी रे
मनन की नगरी में हलचल हुयी रे
मेरे दिल की तू धड़कन
तेरे दिल की मैंधड़कन
मेरे मितवा ओ आजा
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने लोक लाज सब छोड़ी
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी
मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
हर पल तेरे हो तेरे साथ रहूं मैं
मेरे दिल की यही है तमन्ना
हो हर पल तेरे हो तेरे साथ रहूं मैं
मेरे दिल की यही है तमन्ना
हो जग से भी मुझे क्या लेना
है तू ही मेरी दुनिया