बादल वो आए उसकी मर्जी - The Indic Lyrics Database

बादल वो आए उसकी मर्जी

गीतकार - महबूब | गायक - अलका याज्ञनिक, अदनान सामी | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - युवा | वर्ष - 2004

View in Roman

ए ई ये ई ये ई
रो ज़ो तो ज़रा
ए ई ये ई ये ई
मेरे याराबादल वो आए
आए
गर्मी बढ़ाए
हाय
पानी भी लाए
लाए
उसकी मर्ज़ी
अँ
रस्ता जो आए
आए
वहीं फिर जाए
जाए
कहीं मुड़ जाए
जाए
उसकी मर्ज़ीसुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे यारा( सुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे यारा ) -२
उसकी मर्ज़ी -४पत्थर पूजे भी जायें
इन राहों में भी वो मिल जायें
ये धागा है नाज़ुक-नाज़ुक
बंधन फिर भी तो बाँधा जाये
ख़यालों से दुनिया चले
इशारे समझ ले ये ज़रा
आ मानें वो दिल की है जो
करें फिर
कोई तेरा-मेर यहाँ क्यासुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे यारासुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे याराबादल वो आए
आए
गर्मी बढ़ाए
हाय
पानी भी लाए
लाए
उसकी मर्ज़ी
अँ
रस्ता जो आए
आए
वहीं फिर जाए
जाए
कहीं मुड़ जाए
जाए
उसकी मर्ज़ीसागर में डूबे नदी
जुदा है नाम, रंग वही
फूलों से आये महक
कबसे उनमें है पता नहीं
ज़मीं पे ठहर जाते हैं
किसी के क़दमों के भी निशाँ
निशाँ वो कभी भी न मिटें
पड़े जो उनपे साया भी किसी काए ई ये ई ये ई
रो ज़ो तो ज़रा
ए ई ये ई ये ई
मेरे याराबादल वो आए
आए
गर्मी बढ़ाए
हाय
पानी भी लाए
लाए
उसकी मर्ज़ी
अँ
रस्ता जो आए
आए
वहीं फिर जाए
जाए
कहीं मुड़ जाए
जाए
उसकी मर्ज़ीसुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे यारा( सुनो सुनो ये फ़साना
सोचो ज़रा मेरे यारा ) -३मेरे यारा मेरे यारा -६