गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - नूरजहां | संगीत - खुर्शीद अनवर | फ़िल्म - पराई आग (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1971
View in Romanमैंने ख़ुद अपना घर जलाया है-२
आप अपने पे ज़ुल्म ढाया है
मैंने ख़ुद अपना घर जलाया हैशुक्र है तुम नहीं हुए रुसवा
शुक्र है
शुक्र है तुम नहीं हुए रुसवा
हर्फ़ मेरी वफ़ा पे आया हैये नहीं है तो बेबसी क्या है-२
ग़म भी अपना नहीं पराया है
मैंने ख़ुद अपना घर जलाया हैकर लिया है लहू-लहू दिल को
कर लिया है
कर लिया है लहू-लहू दिल को
मैंने अहद-ए-वफ़ा निभाया है
मैंने ख़ुद अपना घर जलाया