सूट बूट वाले बाबू - The Indic Lyrics Database

सूट बूट वाले बाबू

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - ग़ज़ब तमाशा | वर्ष - 1992

View in Roman

अ : हे suit bootवाले बाबू
दिल पे नहीं मेरा क़ाबू
लड़की गली की देखो बन गई मेम
भूल गई मैं addressऔर name
suit bootवाले बाबू ...मुझको सम्भालो गिर ना जाऊँ
बहके क़दम मैं तो बल खाऊँ
लड़की गली की देखो ...शीरी हीर न मैं लैला देख न मुझको यूँ छैला
मैं पटाखा मैं हूँ गोली न समझ तू मुझको भोली
ऐसे झाँक न गोरे अंग में शोला है छुपा है मेरे रंग में
हुस्न मेरा है सारे शहर में fame
भूल गई मैं address...कोईइ जाने न मैं हूँ क्या आ दिखा दूँ तुझको जलवा
क्यूँ मचा है ये हंगामा जाने है ये कैसा drama
कैसे लोग हैं कैसा ढंग है देख के इन्हें दिल तो दंग है
इनमें हया न इनमें shame
भूल गई मैं address...ऐ बाबू देना
क्या ख़ूबसूरत है तू रब तुझको heroबनाए
सलमान आमिर से ज़्यादा तू पैसा कमाए
pocketसे नोट निकाल यूँ दे न यार गिन के
देखी filmन कोई मैने तो चार दिन से
उसने दिया है तुझे थोड़ा तू दे दे मुझे
ऐ heroदेना