खेल मेरे संग किया मेरी पयालिया गीत तेरे गाये - The Indic Lyrics Database

खेल मेरे संग किया मेरी पयालिया गीत तेरे गाये

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - जुगनू | वर्ष - 1973

View in Roman

prelude as per kosh, not in the version I heard
खेल मेरे संग किया
तूने बड़ा तंग कियामेरी पायलिया गीत तेरे गाये हाय
( मेरी पायलिया गीत तेरे गाये
चलूँ थम थम के घुँघरू छनक जाये ) -२
मेरी पायलिया गीत तेरे गायेतन डोले रे धितंग तितंग
मन बोले रे धितंग तितंग( घर बैठी शर्माऊँ गली में न आऊँ
लट बिखरे मन भटके कहीं खो ना जाऊँ ) -२
डगर में हाय नज़र मिल जाये
कमर बलखाये चुनर सरक जायेमेरी पायलिया गीत तेरे गाये
चलूँ थम थम के घुँघरू छनक जाये
मेरी पायलिया गीत तेरे गाये( पी मेरे बिन तेरे जिया नाहिं लागे
सारी रैना मेरे नैना रहें जागे जागे ) -२
अगन सी बन में लगे सावन में
मेरे आँगन में बिजली चमक जायेमेरी पायलिया गीत तेरे गाये
चलूँ थम थम के घुँघरू छनक जाये
मेरी पायलिया गीत तेरे गाये( अम्बुआ की डाली पे जब कोयल बोले
धीरे धीरे बिरहन का मन पापी डोले ) -२