दुख की लहर ने छेड़ा होगा - The Indic Lyrics Database

दुख की लहर ने छेड़ा होगा

गीतकार - नासिर काज़मी | गायक - गुलाम अली | संगीत - | फ़िल्म - उनके बहुत ही बेहतरीन गुलाम अली (गैर-फिल्म) में | वर्ष - 1994

View in Roman तुझको याद तो आता होता
'>

दुख की लहर ने छेड़ा होगा
याद ने कंकड़ फेंका होगाआज तो मेरा दिल कहता है
तू इस वक़्त अकेला होगामेरे चूमे हुए हाथों से
औरों को ख़त लिखता होगायादों की जलती शबनम से
फूल सा मुखड़ा धोया होगामोती जैसी शक्ल बना कर
आईने को तकता होगामैं तो आज बहुत रोया हूँ
तू भी शायद रोया होगा'नासिर' तेरा मीत पुराना
तुझको याद तो आता होता