ज़रा झूम ले - The Indic Lyrics Database

ज़रा झूम ले

गीतकार - साहिर | गायक - रफ़ी, गीता, सहगान | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - नौजवान | वर्ष - 1951

View in Roman


( ओ झनक झननन झननन
हो हो तिनी मिनी तिनी मिनी मिनी मिनी )
अरे ओ सुन ले सुन ले सुन ले सुन ले
ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, झूम ले, ज़रा झूम ले
ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले

( हो ये जीवन लहरों का रेला, जग दो दिन का मेला रे सुन ले
जग दो दिन का मेला )
क्या पाया दुनिया में जिसने दिल का खेल न खेला
ज़रा ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, झूम ले, ज़रा झूम ले
ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो
( ओ झनक झननन झननन
हो हो तिनी मिनी तिनी मिनी मिनी मिनी )
( ओ बीती घड़ियाँ लौट न पायें चाहें जितना चाहो
अरे रे रे
चाहें जितना चाहो )
ओ जी आज का दिन है अपना गोरी कल क्या न जाने क्या हो
ज़रा ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, झूम ले, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले

( ओ झनक झननन झननन
हो हो तिनी मिनी तिनी मिनी मिनी मिनी )
ओ सोने जैसे दिन हैं बालम चाँदी जैसी रातें
रे बालम चाँदी जैसी रातें
हो बालम हो बालम चाँदी जैसी रातें
ओ सोने जैसे दिन हैं बालम चाँदी जैसी रातें
बीत न जाये समाँ सुहाना, सुन ले मन की बातें
रे बालम सुन ले मन की बातें
ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, झूम ले, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले, जवानी का समाँ है सुहाना, ज़रा झूम ले
हो ज़रा झूम ले $