सात रंग के सपनों में मैं खो गई सजना - The Indic Lyrics Database

सात रंग के सपनों में मैं खो गई सजना

गीतकार - समीर | गायक - एस पी बालासुब्रमण्यम, अलका याज्ञनिक | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - सात रंग के सपने | वर्ष - 1998

View in Roman

सात रंग के सपनों में मैं खो गई सजना
ओढ़ी चुनर तेरे प्यार की तेरी हो गई सजना
मैने तुझको पहनाया है सजनी गजरा चूड़ी कंगना
चाहें छूटे दुनिया मैने मांगी है दुआ
छूटे तेरा संग ना
सात रंग के सपनों ...बोले मेरा कजरा बोले मेरी बिंदिया
तेरी आँखों से पिया मैं चुराऊं निंदिया
तेरे जूड़े की कसम तेरे बालों की कसम
मैं दीवाना हूँ तेरा तेरे गालों की कसम
चैन से तेरी बाहों में मैं सो गई सजना
सात रंग के सपनों ...हाथों में मेहंदी और मन में पिया
लगे कहीं ना पिया बिन जिया
इन हवाओं ने कहा इन बहारों ने कहा
तू है मेरा बलमा इन नज़ारों ने कहा
तेरी यादों में रहूं तेरी आँखों में रहूं
मैं हूँ तेरी ज़िंदगी तेरी साँसों में रहूँ
लौट के ना आई तेरे घर में जो गई सजना
सात रंग के सपनों ...