इस इंतज़ार ए शौक को मुहब्बत ऐसी धड़कन हैं - The Indic Lyrics Database

इस इंतज़ार ए शौक को मुहब्बत ऐसी धड़कन हैं

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - अनारकली | वर्ष - 1953

View in Roman

इस इंतेज़ार-ए-शौक को जनमों की प्यास है
इक शमा जल रही है, तो वो भी उदास हैमुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) -२
ज़ुबां पर दिल की बेचैनी, (कभी लाई नहीं जाती) -२
मुहब्बत ऐसी धड़कन हैचले आओ, चले आओ, तक़ाज़ा है निगाहों का-२
तक़ाज़ा है निगाहों का
किसी की आर्ज़ू ऐसे, (तो ठुकराई नहीं जाती)-२
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) -२
मुहब्बत ऐसी धड़कन है(मेरे दिल ने बिछाए हैं सजदे आज राहों में)-२
सजदे आज राहों में
जो हालत आशिक़ी की है, (वो बतलाई नहीं जाती)-२
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) -२
मुहब्बत ऐसी धड़कन है