आशिक है पागल है कैसे मैं बताऊँ उपयोग - The Indic Lyrics Database

आशिक है पागल है कैसे मैं बताऊँ उपयोग

गीतकार - जलिस रशीद | गायक - सहगान, सोनू निगम | संगीत - साजिद वाजिद | फ़िल्म - क्या यही प्यार है | वर्ष - 2002

View in Roman

आशिक़ है पागल है कहने से डरता है
आता नहीं प्यार जताना प्यार ये कैसे करता है
अरे मुझको स.म्भालो यारो
मुझको बचालो यारो
मैं तो गया काम से
कैसे मैं बताऊँ उसे
क्या समझाऊँ उसे
मैं तो गया काम से
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़मानाआशिक़ हूँ पागल हूँ कहने से डरता हूँ
ये सच है फिर भी मैं प्यार किसी से करता हूँरहती है आँखों में
लेकिन मेरी बाहों में आती नहीं
आती है सपनों में
पर वो दिल की राहों में आती नहीं
अरे बड़ी मजबूरी है
मिलना ज़रूरी है
डरता हूं अंजाम से
कैसे मैं बताऊँ ...ऐ पोरगी इकड़े ये कुठे चालली ये
नखरा तू शू करे छे
बागीचा मा चाल मरीशे
ओ दिल मेरा बोले साथ मेरे हो ले
जाती है बच के कहाँ हे
इक दिन ये होना है
अपना जादू उस पर भी चल जाएगा
हे दिल मेरा कहता है
दिल उसका भी इक दिन पिघल जाएगा
अरे मेरे ख्यालों में
मेरे ही ख्वाबों में
रहती है आराम से
कैसे मैं बताऊँ ...