गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, अभिजीत, सपना | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - जुदाई | वर्ष - 1997
View in Romanप्यार प्यार करते करते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
ऊई बाबा बबबा आई बाबाआ बना के ख़्वाब तुमको देखती रहूं
चाहतों की आरज़ू में डूबती रहूं
चूम ले मेरे लबों को मुझको थाम ले
देख जान-ए-मन दीवाना हो गया हूँ मैं
रेशमी इन गेसुओं में खो गया हूँ मैं
आहें भरते भरते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
या या मैने सब पा लिया
प्यार प्यार करते करते ...न कोई अरमान है न कोई प्यास है
बस तेरी तस्वीर आँखों मे समाई है
मैने जो मांगी दुआ वो पाई है
मैं तेरी बाहों में आऊं कि वहां जाऊं
सोच में डूबा हूँ जानां मैं कहां जाऊं
यारा डरते डरते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
प्यार प्यार करते करते ...