भुल जा जो देखता है क्यूं है देखा भूल जा - The Indic Lyrics Database

भुल जा जो देखता है क्यूं है देखा भूल जा

गीतकार - | गायक - सुरेंद्र नाथ | संगीत - फ़िरोज़ निज़ामी | फ़िल्म - विश्वास | वर्ष - 1943

View in Roman

भूल जा
भूल जा
( भूल जा जो देखता है
क्यूँ है देखा भूल जा ) -२
( याद रख कर क्या करेगा
ये तमाशा भूल जा ) -२(ख़ाब की रूदाद पर
कैसी ख़ुशी कैसा मलाल ) -२
( अपनी हालत पर ये हँसना
और रोना भूल जा ) -२क्या भरोसा ज़िंदगी के
झिलमिलाते दीप का
अपने
( अपने अरमानों की ये दुनिया
बसना भूल जा ) -२( ख़ुद क़दम उठेंगे तेरे
अपनी मन्ज़िल की तरफ़ ) -२
बस चला-चल किस तरफ़ है
तुझको जाना भूल जाभूल जा जो देखता है
क्यूँ है देखा भूल जा