मैं गिला तुझसे करुँ राजा की कैद में खौफ - The Indic Lyrics Database

मैं गिला तुझसे करुँ राजा की कैद में खौफ

गीतकार - रानी मलिक | गायक - सुखविंदर सिंह, सहगान, जसपिन्दर नरूला | संगीत - साजिद वाजिद | फ़िल्म - खौफ़ | वर्ष - 2000

View in Roman

मैं गिला तुझसे करूं भी तो भला कैसे
तुझको देखूं तो मोहब्बत तेरी याद आती है
आजकल दूर रहूं या कि तेरे पास रहूं
साँस डर डर के कलेजे में अटक जाती हैये अद्भुत प्रेम कहानी है हो
राजा की क़ैद में रानी है
जाने ये कैसी चाहत है ये कैसा चाहने वाला है
ये जिसके प्यार में पागल था उसको पागल कर डाला हैये इश्क़ नहीं और इश्क़ भी है हो
या इश्क़ में कोई बेईमानी है
राजा की क़ैद में ...चुप रहती है तो डरती है कुछ कहती है तो मरती है हो
कोई तो ऐसी दहशत है जो इसका पीछा करती है
रिश्ते तो कब के उलझ गए हो
इक डोर मगर सुलझानी है
राजा की क़ैद में ...चेहरे पे ख़ौफ़ आँखों में ख़ौफ़
साँसों में ख़ौफ़ होंठों में ख़ौफ़
कसमों में ख़ौफ़ वादों में ख़ौफ़
बाहों में ख़ौफ़ यादों में ख़ौफ़
नींदों में ख़ौफ़ ख्वाबों में ख़ौफ़
दिल में है ख़ौफ़ धड़कन में ख़ौफ़
है इधर ख़ौफ़ है उधर ख़ौफ़
जिस तरफ़ जाए उस तरफ़ ख़ौफ़
राजा की क़ैद में ...